CRIME

सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर टिप्पणी, माहौल बिगड़ने के प्रयास में मुकदमा दर्ज

जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट हुआ उसका स्क्रीनशॉट
अमर्यादित पोस्ट करने वाले युवक की फ़ोटो
थाने पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचे ग्रामीणों की फोटो
ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर

अमेठी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक शरारती युवक ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट से मां दुर्गा को लेकर अपशब्द शब्द भाषा का प्रयोग करते हुए कई पोस्ट किए गए हैं। इससे हिन्दू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ग्रामीणों की तहरीर पर मुंशीगंज थाना में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंशीगंज थाना थानाध्यक्ष प्रेमचंद गौतम ने रविवार को बताया कि विकास मौर्य नाम के युवक के खिलाफ ग्रामीणों ने तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसने अपनी फेसबुक पर मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित पोस्ट किया है। आरोपी विकास जलामा गांव का रहने वाला है। सोशल मीडिया में उसके द्वारा की गई पोस्ट के बाद भारी संख्या में हिन्दू परिवार मुंशीगंज थाना पहुंचे।

लोगों का कहना है कि विकास मौर्य पुत्र राम सुधार मौर्य ने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। इस कारण संपूर्ण सनातन धर्म के लोगों के हृदय को आघात पहुंचा है। यह धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश है। उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें।

थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह के अभद्र पोस्ट करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है ।

(Udaipur Kiran) / लोकेश

Most Popular

To Top