मुरादाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुंदरकी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उसने रिश्ते के ननदोई पर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अश्लील फोटो बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपित उसे अश्लील फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायतक का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि थाना कुंदरकी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके रिश्ते का ननदोई गुड्डू काफी दिनों से उस पर गंदी नजर रख रहा है। कई बार उसने अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया और छेड़खानी भी की।
03 जनवरी की रात आठ बजे जब वह छत पर खाना बना रही थी, तभी पड़ोस की छत से आरोपित उसकी छत पर आ गया। मोबाइल एप्लीकेशन से बनाई गई उसकी अश्लील फोटो दिखाते हुए संबंध बनाने का दबाव डाला। ऐसा न करने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर नीचे से छत पर सास को आते देख आरोपित फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसने पांच जनवरी को कस्बा पुलिस चौकी कुंदरकी में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल