Haryana

हिसार में गर्भवती गाय काे दाैड़ा-दाैड़ा कर मारा, मामला दर्ज

आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

हिसार, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बास थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी में एक बेसहारा

गर्भवती गाय के गले में रस्सी बांध कर उसको दौड़ा-दौड़ा कर मारने का मामला सामने आया

है। गाय को दौड़ा दौड़ा कर मारने की सूचना मिलने पर हरियाणा गाैरक्षक दल के सदस्य गांव

पहुंचे और जमीन में गड्ढा खोदकर गाय को दफनाया तथा गोरक्षक दल के सदस्य रमेश कुमार

ने बास थाना में गाय को दौड़ा दौड़ा कर उसकी हत्या करने की शिकायत दी।

बास थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों सहित दो तीन अन्य

के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी

शिकायत में रमेश कुमार ने शनिवार काे बताया कि वह गांव सीसर खास का रहने वाला है। शुक्रवार दोपहर

को वह महम से अपने दोस्त पुट्ठी निवासी प्रवीन के पास पुट्ठी गांव में किसी काम से

आया हुआ था। जैसे ही उसने गाडी रोकी तो देखा कि गांव में बोरियों वाली गली में मंदिर

के पास पांच आदमी एक गाय के रस्सी डाल कर उसका पीछा कर उसे दौड़ा रहे थे कि भागते भागते

गाय अचानक सड़क पर गिर गई और गिरने के बाद उसकी तड़प तड़प कर मौके पर मौत हो गई।

गाय के जमीन पर गिरने के बाद वहां पर काफी गांव के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन

इस दौरान मौका पाकर गाय को दौड़ाने वाले पांचों आरोपी मौके से फरार हो। रमेश ने बताया

कि गाय को दौड़ा दौड़ा कर मारने वालों की पहचान पुट्ठी निवासी फूलकुवार, रोहतक जिले

के गांव सैमण निवासी संजय व नीरज तथा दो अन्य व्यक्तियों के रूप में हुई है।

रमेश ने बताया कि मरने वाली गाय गर्भ से थी और गाय के साथ ही उसके गर्भ में

पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है जिसके उपरोक्त पांचों आरोपी जिम्मेदार हैं। उन्होंने

बताया कि उसे ग्रामीणों से पता चला है पांचों आरोपी आसपास के गांव में घूम रही बेसहारा

गर्भवती गायों को पकड़ कर अपने घर ले जाते थे ओर उसकी डिलीवरी के बाद 5-10 दिन अपने

पास रखकर उसे बेच देते थे। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों सहित दो अन्य के खिलाफ पशु

क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top