Haryana

राेहतक: मकान के ताले तोडक़र नकदी व जेवरात चोरी, मामला दर्ज

रोहतक, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना के अंतर्गत गांव लाढौत स्थित एक मकान के ताले तोडक़र चोर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव लाढौत निवासी राजबीर ने बताया कि शाम को परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे कि पीछे चोर मकान के ताले तोडक़र अलमारी से 35 हजार रूपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन वापिस घर पहुंचे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए है और अलमारी से सारा सामान चोरी मिला। पुलिस ने इस संबंध में मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top