रोहतक, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) गांव खेडी साध के पास राशन लेने जा रहे युवकों से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चाकू के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी व मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
गांव बडेरा माफ हमीरपुर उतरप्रदेश हाल गांव खेडी साध निवासी सोहन लाल ने शुक्रवार काे बताया कि अपने दोस्त धीरेन्द्र के साथ गांव खेडी साध में किराये पर रहता है। शाम को डयूटी खत्म कर जब वह अपने दोस्त के साथ दुकान से राशन लेकर वापिस लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवको ने उन्हें घेर लिया और चाकू निकाल कर दोनो को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे चार हजार रूपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व धीरेन्द्र से 25 सौ रूपये व उसका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। आईएमटी थाना पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिल