CRIME

युवक की चाकू घोंपकर हत्या, केस दर्ज 

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के नरेला इलाके में घर में घुसकर एक युवक की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई। वारदात काे अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल

पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस के मृताबिक शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि नरेला इलाके में एकयुवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया फर्श में खून से लथपथ हालत में एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवकको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक के दोस्त सुमित से रवि नामके लड़के ने कुछ रुपये उधार लिए थे। रवि रुपये लौटा नहीं रहा था। ऐसे में मृतक हिमांशु कुछ दिन पहले रवि के घर गया और रुपये न देने पर अंजाम भुगतने कीधमकी देकर आ गया। पुलिस आशंका जता रही है कि बदला लेने के लिए ही रवि ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिसआरोपितों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top