नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भलस्वा डेयरी इलाके में गुरुवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को वारदात वाली जगह के पास कारतूस के खोल आदि सामान पड़ा मिला। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक भलस्वा डेयरी पुलिस को बीती रात 12 बजकर 52 मिनट पर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में हेड कांस्टेबल अनिल ने पंडित अमित उर्फ लंगड़ा को भर्ती कराया था। पंडित को डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पंडित के सिर और जांघ पर गोली लगने के निशान थे। पंडित परिवार के साथ गली नंबर-6, मुकुंदपुर डी-ब्लॉक इलाके में रहता था। उसकी पत्नी से पता चला कि पंडित मुकुंदपुर चौक सर्विस रोड के पास बुराड़ी की ओर सडक़ किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने मुकुंदपुर सर्विस रोड से गंदा नाला की ओर जाने वाले स्थान पर पहुंची। जहां एक शेल्टर में खून के धब्बे और दो कारतूस कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए। क्रॉइम और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंडित पर पहले से ही भलस्वा डेयरी और मुखर्जी नगर में दो केस दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी