CRIME

शिमला में दो बच्चों की मां को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

File photo : suicide

शिमला, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला के रोहड़ू उपमंडल में दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। मृतक महिला की आयु 28 वर्ष थी और वह दो बच्ची की मां थी। इस मामले में मृतका के पिता ने एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। यह घटना रोहड़ू के चिड़गांव थाना क्षेत्र में सामने आई है।

चिड़गांव के रहने वाले लीलकमणी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बड़ी बेटी रोजी देवी की शादी रोहड़ू के एक गांव निवासी गुलत राम से हुई थी। 30 अक्तूबर को रोजी देवी घास काटने के लिए उनके घर यानी मायके में आई थी। एक नवंबर को रोजी अपने ससुराल वापस चली गई, लेकिन वो ससुराल नहीं पहुँची। पिता ने शिकायत में कहा है कि रोहड़ू का हैप्पी उसकी बेटी से बात करता था और उन्हें पता चला है कि एक से दो नवंबर के बीच हैप्पी उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया था। इसके बाद उनकी बेटी का शव बड़ियारा के पास मथरेट खड्ड में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि हैप्पी ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया है। उन्होंने हैप्पी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जांच अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शव का शिमला के आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक महिला के पिता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top