Haryana

सोनीपत: नौकरी का झांसा देकर दाे  लाख की ठगी,केस दर्ज

19 Snp-2  सोनीपत: सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गन्नौर क्षेत्र में एक युवक को नौकरी का झांसा देकर दाे लाख रुपए ठगने का मामला सामने

आया है। आरोपी ने युवक को फर्जी ईमेल के जरिए नौकरी लगने की सूचना दी और दो महीने तक

समालखा स्थित पब्लिक हेल्थ विभाग के ट्यूबवेल पर काम कराया। जब वेतन नहीं मिला, तो

फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

दर्ज किया है।

गांव

खिजरपुर अहीर निवासी राहुल ने गन्नौर थाने में शिकायत दी कि दुभेटा गांव के महाबीर

ने जनवरी 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे

2 लाख रुपए लिए। पुरानी जान-पहचान के चलते राहुल ने नकद राशि और अपने कागजात महाबीर

को सौंप दिए। कुछ दिनों बाद राहुल को ईमेल के जरिए बताया गया कि उसकी नौकरी पब्लिक

हेल्थ विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर के तौर पर लगी है।

महाबीर

ने राहुल को समालखा के कुहाड़ पाना में एक ट्यूबवेल पर काम करने के लिए कहा। राहुल

ने जनवरी से मार्च 2024 तक वहां काम किया, लेकिन कोई वेतन नहीं मिला। अप्रैल में राहुल

ने जब महाबीर से बात की, तो उसने नई जगह नौकरी दिलाने या पैसे लौटाने का आश्वासन दिया,

लेकिन बाद में ना तो नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस किए। 30 अगस्त 2024 को राहुल ने

गन्नौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। महाबीर ने 15 दिनों में पैसे लौटाने का वादा किया,

लेकिन वादा पूरा नहीं किया। उल्टा महाबीर और उसके बेटे ने राहुल को धमकाना शुरू कर

दिया। थाने

के एएसआई नरेश के अनुसार, मामले की जांच के बाद महाबीर और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी

का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top