CRIME

जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 42 लाख रुपये, केस दर्ज

छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पड़ोसी बाप बेटे सहित चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले के थाना मझोला निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि थाना भोजपुर क्षेत्र निवासी आरोपित ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर 42 लाख रुपये जालसाजी से हड़प लिये और बैनामा नहीं किया। शिकायकर्ता का कहना है कि रजिस्ट्री न कराने पर जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित रामकिशोर के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मझोला थाना के खुशहालपुर निवासी विजय बहादुर ने बताया कि उन्होंने भोजपुर थाना क्षेत्र के बीजना गांव स्थित एक जमीन का सौदा भूप सिंह, उसके भाई वीर सिंह और रामकिशोर से तय किया था। सौदा तय होने के बाद तीनों ने विजय बहादुर से दस लाख रुपये एडवांस में ले लिए थे। इसके बाद भूप सिंह और वीर सिंह ने अपने-अपने हिस्से की जमीन का बैनामा कर दिया। विजय बहादुर का कहना है कि रामकिशोर को उसने बैनामा से पूर्व सबसे पहले जमीन के 30 लाख रुपये दे दिये थे। इसके बाद 13 जनवरी 2022 को रामकिशोर ने अपनी बेटी की शादी के लिए 8 लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद 27 मई 2022 को 4 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए। विजय बहादुर का कहना है कि इस तरह से राम किशोर ने 42 लाख रुपये ले लिए लेकिन बाद में जमीन का बैनामा नहीं किया। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित धमकी देने लगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top