सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर जालसाजों पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव के नाम पर पार्षदों से व्हाट्सएप मैसेज के जरिये रुपये मांगने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर मंगलवार को सभी पार्षदों को ऐसे मैसेज भेजे गए। एक-एक कर पार्षदों ने मेयर को फोन कर मामले की जानकारी दी। वहीं, यह मैसेज विपक्षी पार्षदों को भी मिले है। जिसके बाद मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम पुलिस को इससे अवगत कराया।
मेयर गौतम देव ने कहा कि मेरे फोटो का इस्तेमाल कर रुपये मांगे गए हैं। मामले की जानकारी होने पर साइबर क्राइम समेत थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पांच बोरो चेयरमैन के नाम पर इसी तरह के मैसेज कर रुपये मांगे गए थे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / गंगा