Haryana

यमुनानगर में शिकार पर गए युवक की गोली लगने से माैत, केस दर्ज

यमुनानगर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिकार के दौरान एक युवक की गोली लगने से हुई मौत के 48 घंटे बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। इस मामले में शहर के एक कद्दावर राजनेता का नाम सामने आ रहा है। युवक के परिजन ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी तो थाना प्रभारी ने ही इस मामले में अपनी तरफ केस दर्ज कराया।

गौरतलब है कि थाना छछरौली के गांव इस्माईलपुर का गुरदीप कुछ जानकार शिकारियों के साथ ताजेवाला के जंगल में रविवार शाम को जंगली जानवरों का शिकार करने गया था। जहां पर गुरदीप की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी। गुरदीप की मौत के बाद साथी शिकारियों ने परिजन से बात करने के बाद आनन-फानन में देर शाम ही उसका दाह संस्कार कर दिया था। शिकार करने वालों में एक कद्दावर राजनेता शामिल था, जिसके कहने पर ही तुरंत गुरदीप के परिजन को घटना की सूचना दी गई और देर शाम गुरदीप का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। यह खबर अगले दिन जैसे ही फैली तो मामले में पर्दा डाला जाने लगा। पहले तो थाना प्रभारी ने भी इस बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया और गुरदीप के परिजन ने भी इस विषय पर कोई बात नहीं की। गुरदीप के परिजन ने अपने क्षेत्र में यही बताया कि गुरदीप की सामान्य मौत हुई है।

इस प्रकरण में जिले के एक बड़े राजनेता का नाम भी उछल रहा है, जो अपने स्तर पर पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। प्रताप नगर के थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी का यह भी कहना है कि शिकार के लिए कितने लोग गए थे। किसी जानवर का शिकार किया गया था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top