Haryana

राेहतक: राजस्थान में जमीन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, मामला दर्ज

रोहतक, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में जमीन दिलाने के नाम पर रोहतक के एक युवक से लाखों रूपये की नकदी ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीडित युवक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रोहतक की हनुमान कालोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि रोहतक के ओमक्स सिटी निवासी सुरेन्द्र ढुल के साथ उसकी काफी लम्बे समय से जान पहचान थी।

पीडित ने मंगलवार काे बताया कि सुरेन्द्र ढुल ने उसे कहा कि राजस्थान के चुरू जिले के थैलासर (रतन नगर) गांव में उसकी 22.62 बीघा जमीन है और उसे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है। जिसको लेकर वह जमीन को बेचना चाहता है। प्रदीप ने बताया कि सुरेन्द्र के साथ जमीन का सौदा 75 लाख रूपये में तय हो गया। उसने बयाने के रूप में सुरेन्द्र को 25 लाख रूपये एडवास दे दिए। बाकी रूपये बाद में जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद देने पर सहमति बनी। पीडित ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र ने काफी लम्बे समय तक चक्कर कटवाए और ना ही अभी तक उसके नाम जमीन की रजिस्ट्ररी करवाई है। पीडित ने बताया कि जब उसने सुरेन्द्र से अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने उसे पैसे वापिस करने से मना कर दिया और अब उसे जान से मारने की धमकी दी। प्रदीप ने आरोप लगाया कि सुरेन्द्र इससे पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधडी कर पैंसे हड़प चुका है। राजस्थान पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी का कई कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top