जालौन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक मां ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के सदस्य बाहर गए थे। उनकी नौ वर्षीय बेटी की साइकिल की चेन खराब थी। जिसके चलते वह कहीं आ जा नहीं पा रही थी।
बुधवार की दोपहर उन्होंने बेटी को साइकिल की चेन सही कराने के लिए रुपये दिए और चुर्खी रोड स्थित दुकान पर भेज दिया। जब उनकी बेटी दुकान पर पहुंची तो दुकान पर मौजूद मिस्त्री लक्ष्मीकांत निवासी फर्दनवीस ने बेटी को टॉफी देने के बहाने दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़खानी की।
जब बेटी को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। बेटी की बात को सुनकर वह दुकान पर पहुंची और बेटी के बाकी कपड़े उठाए और दुकानदार को उलाहना दिया तो वह गालीगलौज करने लगा। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा