Madhya Pradesh

एयर इंडिया की इंदौर-मुंबई फ्लाइट में बम रखने की धमकी, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इंदौर एयरपोर्ट की तस्वीर

इंदौर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखने की धमकी देने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया की ड्यूटी मैनेजर मिली राय की शिकायत पर एरोड्रम थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, एयर इंडिया की ड्यूटी मैनेजर मिली राय ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से इंदौर-मुंबई जाने वाली फ्लाइट (एआई-636) में पाइप बम रखने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शाम 5:08 बजे दी गई। हालांकि फ्लाइट शाम 4:38 बजे मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी। वहां पहुंचने पर फ्लाइट की जांच करवाई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, जिससे यात्रियों में किसी भी तरह का भय न हो। पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्राथमिकता है कि धमकी देने वाले को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और जांच पूरी की जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top