CRIME

लालच में गंवाए लाखों रुपये, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक युवक ने ज्यादा मुनाफे के लालच में एक कंपनी में निवेश किए अपने साढ़े सात लाख रुपये गवां दिये। कंपनी ने निवेश अवधि पूरी होने के बाद भी रकम वापस की है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर सादात गांव निवासी राकेश कुमार एक बीमा कंपनी में एजेंट का काम करता था। साल 2013 में लक्सर के सेठपुर निवासी सुनील कुमार उनसे मिला था। जिसने कहा कि उनकी प्राइवेट कंपनी है, उसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर बीमा कंपनी के एजेंट से अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। सुनील ने उसे देहरादून ले जाकर कथित कंपनी के एमडी और डायरेक्टर से भी मिलाया। इस पर राकेश ने कुछ रकम कंपनी में लगा दी।

बाद में आरोपिताें ने हरिद्वार के ज्वालापुर व झबरेड़ा में भी कंपनी के कार्यालय खोले। राकेश ने अपने परिवार के लोगों व रिश्तेदारों से कुल मिलाकर साढ़े सात लाख रुपये कंपनी में जमा कराए। साल 2019 में बीमा मैच्योर होने उन्हें 11 लाख रुपये मिलने थे लेकिन समय पर उनकी रकम वापस नहीं मिली। राकेश का कहना है कि आरोपित उसे जल्द रकम लौटाने का भरोसा देते रहे। बाद में उन्होंने एक-एक कर ज्वालापुर, झबरेड़ा और देहरादून के कार्यालय बंद कर दिए। इसके बाद उनके फोन भी बंद हो गए। मामले को लेकर राकेश ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

मामले में सुनवाई के बाद काेर्ट ने लक्सर पुलिस काे आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित सुनील व दो अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top