मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मझोला थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन लाेगाें के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार काे मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मझोला के लाइनपार कुंदनपुर निवासी पंकज सैनी ने थाना मझोला में संजय, विपिन और गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज कराया। उसने बताया कि पत्नी और मौसी रीता के नाम पर एक जमीन खरीदी थी। नामजद आरोपितों ने इस जमीन के लिए 22 लाख रुपये लिए थे। बैनामा कराने के बाद पता चला कि आरोपित पहले ही यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच चुके थे।
पीड़ित का कहना है कि उसने इस मामले की पुलिस से शिकायत की तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने रकम वापस करने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुक्रवार को मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल