CRIME

मुंबई एक्सप्रेस में सवार रेलयात्री के गहने व रुपये चोरी के मामले में केस दर्ज

छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पड़ोसी बाप बेटे सहित चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । बांद्रा टर्मिनस से लालकुआं के बीच चलने वाली मुंबई एक्सप्रेस में मुंबई से मुरादाबाद आ रहे मुम्बई निवासी बंगाली परिवार के गहने व रुपये चोरी हो गए। मामले में पीड़ित रेल यात्री हितिन बक्शी की तहरीर पर शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़ित यात्री की तहरीर के अनुसार ने नौ जनवरी की देर रात्रि वह ट्रेन के ए-वन कोच में परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनकी बेटी दीपांती बक्शी के पर्स से किसी ने गहने व रुपये चोरी कर लिए। इसमें गले का पैंडल, कानों की बालियां, दस्तावेज व नकदी शामिल है। पीड़ित ने सहयात्री गौरव शर्मा पर चोरी का शक जताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए पुलिस से कहा कि कोटा निवासी गौरव सवाई माधोपुर तक बिना टिकट सफर कर रहा था। उसी ने सामान चोरी किया होगा। पीड़ितों ने ट्रेन के सीसीटीवी चेक कराने की अपील की है।

मुरादाबाद जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने शनिवार बताया कि घटना मुरादाबाद क्षेत्र से बाहर की है, लेकिन यहां मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल के बाद केस से संबंधित जीआरपी थाने को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top