CRIME

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । कस्बा सुमेरपुर की एक युवती ने शनिवार को एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उसने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता ने एसपी सहित थाना सुमेरपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कस्बा सुमेरपुर निवासी शुभम सिंह (25) ने कुछ समय पूर्व शादी का झांसा देकर उसे वृंदावन होटल बुलाया। यहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। ब्लैकमेलिंग करते हुए कई बार गलत कार्य किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। शुभम ने गर्भपात कराने के लिए दवा दी और अश्लील वीडियो के माध्यम से उसे डराकर लगातार शोषण करता रहा। जब पीड़िता को पता चला कि शुभम किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा है, तो उसने इसका विरोध किया। इस पर शुभम और उसके परिजनों ने जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट की।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुभम ने तमंचा दिखाकर धमकी दी और रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि शुभम ने उसे मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल भी किया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top