सोनीपत, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
में एक कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी पिकअप चालक को पुलिस के हवाले किया गया था,
लेकिन पुलिस ने तीन महीने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने मंडल पुलिस
आयुक्त से शिकायत की थी, जिसके बाद एसीपी जीत बैनीवाल के निर्देशों पर आरोपी के खिलाफ
मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने संबंधित पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग
की है और कहा है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कोर्ट का सहारा
लेंगे।
खरखौदा
निवासी मनबीर सैनी ने बुधवार काे जानकारी दी कि 21 जुलाई को वे सुबह अपनी कार से खेतों में जा रहे थे।
सोनीपत मार्ग पर एक होटल के पास, पीछे से तेज गति में आ रही एक यूपी नंबर की बोलेरो
पिकअप (केंटर) ने उनकी कार में टक्कर मारी। इस हादसे में कार की डिग्गी, लाइट, बम्पर,
सेंसिंग कैमरा, फेंडर, टायर, चेसिस, छत और खिड़की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना
के बाद पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर
पुलिस के हवाले कर दिया।
शिकायतकर्ता
का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया। पुलिसकर्मी
ने उनसे कहा कि कार की मरम्मत वे अपने इंश्योरेंस के जरिए करवा लें और शिकायत दर्ज
करने से इनकार कर दिया। बाद में, पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके
बाद एसीपी के निर्देशों पर एफआईआर दर्ज की गई। पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई
की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट का रुख करेंगे।
(Udaipur Kiran) परवाना