शिमला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के ओगली पंचायत के तहत कोठी गांव में देवदार के पेड़ों की अवैध कटाई करने पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंदिर समिति सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के शिमला थाना के तहत दर्ज हुए मामले में विजीलैंस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान देवदार के पेड़ों के 50 चौखट, 15 स्लीपर और 72 तख्ते बरामद किए है, जिसका सामुदायिक भवन कोटी में अवैध रूप से भंडारण किया गया था।
टीम ने देवदार के पेड़ों का यह सामान जब्त करते हुए बी.एन.एस. की धारा 303(2), 61(2) और भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 व 33 के तहत मामला दर्जकर लिया है। एस.पी. विजीलैंस अंजुम आरा ने बताया कि मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा