Haryana

सोनीपत: सांसद के फर्जी हस्ताक्षर कर निर्दलीय को वोट की अपील पर केस दर्ज

6 Snp-2     सोनीपत: सोनीपत से कांग्रेस सांसद पंडित         सतपाल ब्रह्मचारी

-हस्ताक्षर में ब्रह्मचारी

की जगह भ्रमचारी लिखा हुआ है

-कांग्रेस सांसद पंडित

सतपाल ब्रह्मचारी के फर्जी लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर से मचा बबाल

-सोशल मीडिया पर फर्जी

खबर फैलाने का आरोप, केस दर्ज

सोनीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के दाैरान सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नाम पर

चुनाव में फर्जीवाड़ा हुआ है। उनके लेटरहेड पर गोहाना में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी

राजबीर सिंह दहिया के समर्थन की अपील की गई, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

सांसद के कार्यालय के कर्मचारी मोहित शर्मा ने इस पर आपत्ति

जताई और सोशल मीडिया चैनल चलाने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार काे आरोपी

युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गोहाना थाना के एएसआई

विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। कांग्रेस

के इस विवादास्पद पत्र ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है, जिससे सफाई देने की नौबत

आ गई। सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि उनके फर्जी हस्ताक्षार

करके भ्रम फैलाया गया है, उनको बताया गया कि किसी के स्टेटस पर आपका पत्र लगाया हुआ है। जिसमें

निर्दलीय को मदद करने की अपील की गई है।

उन्होंने

बताया कि विधायक ने मेरी चुनाव में मदद की मैं उसके पक्ष में वोट मांग रहा था और जिसने

भी यह किया उसने गलत किया है यह अपने पेशे के साथ भी धोखा है।

सांसद के अनुसार मैने पुलिस के आला अधिकारियों

को कहा है कि वे इसकी गंभाीरता से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करें। इस मामले

में उन्होंने साफ किया है वे हिन्दी के पत्र लिखते हैं तो हिन्दी में हस्ताक्षर करते

हैं अंग्रेजी के पत्र में अंग्रेजी में हस्ताक्षार करते हैं। उनकी ओर से ऐसा कोई पत्र

किसी निर्दलीय उम्मीदवार के लिए हस्ताक्षर नहीं किया गया है। हस्ताक्षर में ब्रह्मचारी

की जगह भ्रमचारी लिखा हुआ है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top