मुरादाबाद, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना में तहरीर दी। उसने आराेप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न हाेने पर उसके पति एवं ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न किया। उसे सुसराल से निकाल दिया फिर मायके में आकर पति ने तीन तलाक दे दिया।
सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी शायरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 जून 2020 को थाना मझोला क्षेत्र की भोगपुर मिठौनी स्थित सिरकोई भूड़ निवासी शमीम के साथ उसका निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद से ही पति, जेठ सलीम, नंद शहनाज, नंदोई शाहरुख, दूसरी नंनद मेहनाज व ननदोई अय्यूब ने दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जब मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीते माह सुसरालियों ने उसे सुसराल से निकाल दिया था, जब से वह मायके में आकर रहने लगी थी। 06 जुलाई को उसका पति शमीम अपने दोस्त सलीम के साथ उसके मायके में आया गाली गलौज की। विरोध पर उसे पीटा और उसे तीन तलाक दे दिया।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा