हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और उसकी पत्नी के नाम पर नोटिस देकर धोखाधड़ी कर धन मांगने की शिकायत पर कलियर थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिरान कलियर बेड़पुर आईपीएस कॉलेज के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके और उनकी पत्नी के नाम पर राष्ट्रीय जांच समिति भारत सरकार, अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति सरंक्षक प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम से एक नोटिस भेजकर कैंप कार्यालय 46/175 राजपूत कालोनी नगला बेर जगदीशपुरा आगरा बताया गया है, जिसमें उन्हें 16 सितम्बर को कैम्प कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। नोटिस के साथ एक पत्र भी भेजा है जिसमें नेशनल इन्वेस्टीगेशन समिति भारत सरकार ई, 1-2 इन्दिरा नगरलनासेन रोड अल्मोड़ा स्थित का पता भी लिखा गया है।
जानकारी करने पर अल्मोड़ा में इस प्रकार कोई कार्यालय नहीं मिला है और भारत सरकार द्वारा इस प्रकार की कोई इन्वेस्टिगेशन कमेटी नहीं बनाई गई है और न ही कोई ऐसा न्यायालय गठित किया गया है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके साले आनंद धीमान का उसकी पत्नी से पारिवारिक विवाद हरिद्वार न्यायालय में चल रहा है, जिसके कारण उसके साले की पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर झूठे प्रार्थना पत्र देकर परेशान करना और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन ऐंठने के उद्देश्य से अज्ञात लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर फर्जी नोटिस भेजा गया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एनएस जादौन, ईश्वर चन्द शर्मा, प्रवीण कुमार, राम कुमार और रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला