CRIME

इलेक्ट्रिकल थोक कारोबारी के सेल्समैन और महिलाकर्मी के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी में केस दर्ज

धोखाधड़ी से नगर निगम की जमीन का बैनामा कराने के आरोप में मा व तीन बेटों पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । इलेक्ट्रिकल्स के थोक कारोबारी की तहरीर पर गुरुवार को उनके सेल्समैन और महिलाकर्मी के खिलाफ सदर कोतवाली में 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने मिलकर विभिन्न व्यापारियों को भेजे गए माल के चालान में 25 लाख रुपये की हेराफेरी की है।

थाना मझोला क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी पुनीत सेठी इलेक्ट्रिकल्स सामानों के थोक कारोबारी हैं। उनकी सदर कोतवाली क्षेत्र के बुधबाजार में दुकान है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी फर्म में थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार रामतलैया निवासी यशराज सिंह सेल्समैन और थाना मुगलपुरा क्षेत्र के कानून गोयान चूने की भट्टी लालबाग निवासी तरन्नुम निशा अंसारी कंप्यूटर आपरेटर का काम करतीं हैं।

कारोबारी का आरोप है कि दोनों ने मिलकर फर्म से जुड़े विभिन्न व्यापारियों को भेजे गए माल के चालान को कम कर दिया। इस प्रकार करीब 15 लाख 50 हजार रुपये ज्ञात चालान और लगभग दस लाख रुपये के अज्ञात चालान की धोखाधड़ी की है। फर्म को 25 लाख का नुकसान होने पर छानबीन शुरू हुई तो दोनों कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए। इस मामले में फर्म के मालिक ने कर्मचारी यशराज और तरन्नुम अंसारी के घर जाकर बातचीत की। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पहले धन वापस करने का वादा किया। दोनों ने शर्त रखी कि पुलिस में केस दर्ज मत कराना। पैसा वापस नहीं करने पर उसने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करवाया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top