मुरैना, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चम्बल में आदिकाल से ही हथियारों का शोक नई पीढ़ी के सिर चढक़र बोलता है। इससे कई युवा पुलिस की गिरफ्त में आकर संकट में आ जाते हैं। अंचल में अवैध हथियारों से अपना रूतवा बढ़ाने वाले कई युवा सलाकों के पीछे भी पहुंच जाते हैं।
वर्तमान में सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन तथा वैध हथियारों से हवाई फायर करने पर पुलिस की नजरों में आने वाले युवाओं पर आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं। कुछ दिवस पूर्व अपने जन्मदिन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर कर वीडियो वायरल करने वाले रिटायर्ड फौजी पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर शस्त्र को जमा करने की कार्यवाही आरंभ कर दी है। कुछ दिवस से लगातार अवैध हथियारों के साथ-साथ वैध हथियारों से गोली चलाते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने ऐसे वीडियो की जांच साइवर सेल से आरंभ कर दी है।
जिले के सिंहोनिया थाना क्षेत्रान्तर्गत कटेला पुरा निवासी एक रिटायर्ड फौजी द्वारा अपने जन्मदिन पर हवाई फायर लाइसेंसी शस्त्र रिवाल्वर से किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। पुलिस ने जांच के पश्चात फौजी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में युवक सडक़ की पुलिया पर खुलेआम पिस्टल से फायर कर रहा है। पास में कुछ युवक व बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं, जिनके बीच युवक एक के बाद एक लगातार गोलियां दाग रहा है।
वायरल वीडियो की जांच हुई तो पता लगा कि कटैलापुरा में रहने वाले रिटायर फौजी धीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश सिंह तोमर उम्र 45 साल अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर रहा है। बताया गया है, कि 12 दिसंबर को धीरेंद्र सिंह का जन्मदिन था, उस मौके पर उसने यह हर्ष फायरिंग की थी। सिहोनिया पुलिस ने रिटायर फौजी की रिवाल्वर के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक एवं जिला दण्डाधिकारी को अनुशंसा की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा