Maharashtra

महाराष्ट्र में ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले शख्स पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले शख्स पर मामला दर्ज

-चुनाव आयोग ने ईवीएम हैकिंग के दावे को बताया असंभव

मुंबई, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की टीम ने सोशल मीडिया पर ईवीएम हैक करने का दावा करने वाले शख्स पर मुंबई साइबर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। चुनाव आयोग की टीम ने सोशल मीडिया में पोस्ट वीडियो में किए गए दावे को निराधार, झूठ और अप्रमाणित बताया है। चुनाव आयोग ने यह भी दावा किया है कि ईवीएम में न ही छेड़छाड़ की जा सकती है और इन्हें नेटवर्क से भी नहीं जोड़ा जा सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ईवीएम को हैक करने और चुनाव नतीजों को एक राजनीतिक पार्टी के पक्ष में बदलने का दावा करता नजर आ रहा है। शख्स ने दावा किया है कि वीवीपैट मशीन के कुछ नंबर मिलने पर वह ईवीएम को हैक कर वोटों की संख्या बदल सकता है। यह वीडियो एक टीवी चैनल की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्टोरी का हिस्सा बताया जा रहा है। इस वीडियो में अमेरिकी हैकर सैजय शुजा का दावा है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का उपयोग करके ईवीएम को हैक कर सकता है। इसके लिए वह 54 करोड़ रुपये की मांग करते हुए वीडियो में सुनाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष ईवीएम पर संदेह जता रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी ईवीएम सवाल उठाए हैं। इसी वजह से आज राज्य चुनाव आयोग की टीम ने अपनी सफाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top