इंदौर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विजय नगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने सोमवार की रात केरल निवासी एक दम्पत्ति को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। मजदूर परिवार की महिला की शिकायत पर पुलिस ने देर रात दम्पत्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली थी कि विजय नगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में एक मजदूर परिवार का धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और मजदूर परिवार से बातचीत की। इसके बाद जॉनी नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी शैली को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपित दम्पत्ति ने पूछताछ में खुद को केरल का निवासी बताया और यह स्वीकार किया कि वे धर्मांतरण का काम करते हैं।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार टेटवाल ने बताया कि जॉनी और उसकी पत्नी शैली ने मजदूर परिवार को धर्म बदलने के लिए छह लाख रुपये और नौकरी का लालच दिया था। मजदूर परिवार की महिला गौरीबाई की शिकायत पर पुलिस ने जॉनी पुत्र जॉर्ज (निवासी सेटेलाइट जंक्शन, लसूडिया) और उसकी पत्नी शैली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गौरीबाई ने बताया कि वह अलीराजपुर जिले के जोबट की रहने वाली है और इंदौर में काम की तलाश में आई है। उनके अनुसार, जॉनी और शैली स्कीम नंबर 136 में किराये पर रहते थे और एक साल पहले उनके साथ धर्म ग्रंथों और धार्मिक पुस्तकों पर चर्चा करने लगे थे। गौरीबाई ने आरोप लगाया कि जॉनी और शैली ने ईसाई धर्म अपनाने पर आर्थिक स्थिति में सुधार और अच्छी नौकरी का वादा किया था। सोमवार की रात वे उनके घर आए और धर्म ग्रंथों के माध्यम से प्रवचन देने लगे। उन्होंने उनके बेटे और बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया और कुछ धार्मिक पुस्तकें और मंत्रों का जाप करवाया। जब यह बात अन्य लोगों को पता चली, तो उन्होंने दम्पत्ति से पूछताछ की और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
(Udaipur Kiran) तोमर