Haryana

जींद: संडील के सरपंच समेत 70 ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

लोगो।

जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । अलेवा थाना पुलिस ने गांव संडील डेरे की साध्वी, उसकी मां तथा डेरे के महंत को धमकी देने, गाली गलौज करने, डेरा पर कब्जा करने की कोशिश पर गांव के सरपंच समेत छह लोगों को नामजद कर 60-70 अन्य ग्रामीण तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

संडील डेरे के मंहत नंदनाईनाथ की चेली दुर्गाईनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत सात जुलाई को गांव के सरपंच सुनील तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे डेरे में जाने से रोका। उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और उनके साथ गाली गलौज किया गया। आरोपितों ने डेरे पर कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी तो उन्हें सुरक्षा देने की बजाय ग्रामीणों का साथ दिया। उन्हें गैर कानून तरीके से लॉकअप में रखा तथा बाद में सेफ हाउस में छोड़ दिया। अलेवा थाना पुलिस ने दुर्गाईनाथ की शिकायत पर गांव के सरपंच सुनील कुमार, पम्मी, राजेंद्र, बुद्धिमान, गाबा, सुलतान को नामजद 70 अन्य ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियो के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top