CRIME

सरकारी खाद्यान्न के अवैध भंडारण का भंडाफोड़, केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर दो अधिवक्ताओं पर लूट व मारपीट का केस दर्ज

मुरादाबाद, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना कटघर क्षेत्र में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापा मारकर सरकारी खाद्यान्न के अवैध भंडारण का खेल पकड़ा है। आरोपित बिना लाइसेंस के कार्ड धारकों से राशन लेकर बदले में आटा बनाकर देता था। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे ने पुलिस को तहरीर में बताया कि शुक्रवार को कटघर के सिंहमन हजारी में पुत्तन डेरी के सामने एक गोदाम में राशन का गेहूं और चावल जमा किया जा रहा था।

राशन की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे ने टीम के साथ छापा मारा। गोदाम मालिक शाकिर भंडारण से संबंधित लाइसेंस नहीं दिखा सका। वह अपने रिश्तेदार अफजाल की दुकान में गोदाम चला रहा था। टीम ने गोदाम में मिले 32.25 कुंतल गेंहू और 2.27 कुंतल चावल जब्त कर लिए। साथ ही प्लास्टिक के 59 कट्टों में भरा गेहूं और चावल भी बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top