CRIME

बाहरा विवि रैगिंग मामले में हॉस्टल के वार्डन पर मामला दर्ज

Bahra uni

सोलन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिला के अंतर्गत निजी विश्विद्यालय में एक प्रथम वर्ष के छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट व से रैगिंग मामले में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया था । इस मामले में जाँच के दौरान पाया गया कि हॉस्टल में अनुशासन बनाये रखने के लिए गाईडलाईन निर्धारित की गई हैं । लेकिन बाहरा विश्विद्यालय प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था जिसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियाँ शामिल हैं।

इस संदर्भ में हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप बाहरा विवि में यह जघन्य घटना घटित हुई । जांच के दौरान पाया गया है कि वारदात वाले दिन हास्टल नंबर एक में जहां रैगिंग की घटना घटित हुई थी वहां हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद की ड्यूटी थी । लापरवाही बरतते हुए वार्डन पूर्ण चंद ने अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से ना करते हुए छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने में असफल रहे ।

इस बाबत होस्टल वार्डन पूर्ण चन्द ( 56 ) पुत्र दया राम निवासी डा०खा० घुन्धन तहसील अर्की जिला सोलन के ख़िलाफ़ अभियोग में हिमाचल प्रदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एक्ट,2009 (प्रोहिबिशन ऑफ रैगिंग ) Act, 2009 की धारा 4 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के अन्तर्गत क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई है । मामले में जांच जारी बताई गई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top