मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोदभराई के एक दिन पहले घर से दो लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार हुई मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवती के मामले में मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने एक आरोपित युवक के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मां का कहना है कि आरोपित युवक से 3 साल पहले युवती की शादी के लिए बातचीत हुई थी।
सिविल लाइंस निवासी महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 23 साल की बेटी की शादी अमरोहा में एक युवक के साथ तय थी। गोदभराई के लिए 10 जनवरी को अमरोहा जाना था लेकिन 9 जनवरी की सुबह दस बजे उसकी बेटी दुकान से सामान लेने का बहाना बनाकर घर से निकली। इसके बाद लौटकर नहीं आई। मां का आरोप है कि बेटी घर से शादी के लिए रखे हुए दो लाख रुपये और दो तोले सोने के जेवरात लेकर गई है। उसने बेटी के नाम पर बैंक में 80 हजार रुपये जमा किए थे। खाते की जांच कराने पर पता चला कि वह ₹65000/- रुपये निकाल चुकी है।
शिकायतकर्ता मां ने आगे बताया कि तीन साल पहले उसने बेटी की शादी के लिए थाना मूंढापांडे दलपतपुर पट्टी निवासी इस्लाम उर्फ मोनू के बातचीत हुई थी। उस समय बेटी ने मोनू के साथ शादी से इंकार कर दिया था। इस बीच मोनू ने उसकी बेटी का फोन नंबर ले लिया। दोनों के बीच बातचीत करना शुरू किया। आशंका है कि उसकी बेटी मोनू के साथ गई है। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में इस्लाम उर्फ मोनू के खिलाफ आज केस दर्ज कर, युवती की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल