मुंबई, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रत्नागिरी शहर में स्थित कोंकण नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुलूश के दौरान नारेबाजी करने वाले चार युवकों के विरुद्ध रत्नागिरी सिटी पुलिस स्टेशन में शनिवार को मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपितों में एक पूर्व पार्षद शामिल है। पुलिस ने इस मामले की गहन छानबीन कर रही है, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरएसएस के कोंकण प्रांत की ओर रत्नागिरी के कोंकण नगर में विजयादशमी की पूर्व संध्या पर जुलूश निकाला गया था। इसी जुलूश के दौरान चार लोगों को स्थानीय लोगों को भडक़ाकर भीड़ इकठ्ठा किया और भडक़ाऊ नारे लगाने थे। इस घटना के बाद आरएसएस संगठन के कार्यकर्ता नगर थाने में एकत्र हुए और मांग की कि उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक विवाद फैलाने के आरोप में कार्रवाई की जाए। पुलिस ने यह मांग मान ली और शनिवार को पूर्व पार्षद सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सावंत ने चेतावनी दी है कि हम भी उसी के अनुरूप अपना जवाब देंगे। हालांकि पुलिस ने दोनों समुदायों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है और मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) यादव