CRIME

40 लाख की धोखाधड़ी में महिला समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

महिला पर पर बुरी नजर रखने का विरोध करने पर दबंगों ने पति को पीटा

मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामपुर के टांडा निवासी किसान से कंपनी में रुपये लगाने के नाम पर एक शख्स से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को थाना पुलिस ने मुरादाबाद निवासी महिला समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामपुर के टांडा निवासी लियाकत अली ने तहरीर में बताया कि 7 सितंबर को उन्होंने रायल कंपनी में लगाने के लिए 40 लाख रुपये कटघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने रहने वाले फिरोज आलम, उसके भाई मशकूर, बीवी रेशमा, मैनाठेर निवासी आशकार अली, मझोला ट्रांसपोर्ट नगर के रईस, मूंढापांडे के अहमद हसन को आंबेडकर पार्क के पास दिए थे। लियाकत अली को जब इन लोगों की असलियत की जानकारी हुई तो उसने अपना पैसा वापस मांगा। जिसपर सभी आरोपितों ने पैसा मांगे जाने पर उनके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पिटाई कर भगा दिया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कटघर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को आपबीती घटना बताई।

इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित किसान की तहरीर के आधार पर आज मामले में आरोपित फिरोज आलम, मशकूर, रेशमा, आशकार अली और रईस के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top