CRIME

महिला की हत्या में पति और सास समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को जनपद जालौन के कालपी कस्बा निवासी ने पुत्री को दहेज उत्पीड़न के चलते जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने की तहरीर थाने में दी है। पीड़ित की तहरीर पर पति सहित सास, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जनपद जालौन के कालपी कस्बा के मदार पुर मोहल्ला व्यास मंदिर निवासी भीखम कुमार पुत्र स्व राधेश्याम ने कुरारा थाने में तहरीर देकर बताया कि 15 नवम्बर 2024 को सामूहिक विवाह मूसानगर से कुरारा क्षेत्र के भोली ग्राम पंचायत के मजरा पटिया गांव निवासी घसीटा पुत्र स्व पच्चू के साथ की थी। सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर बाइक, सोने की चेन तथा एक लाख रुपया नकद की मांग करने लगे। जब मैं अपनी पुत्री शिवानी को लेने पटिया गया तो उसने प्रताड़ित करने की बात बताई। उसको लेकर अपने घर कालपी आ गया। इसके बाद दामाद अपने साथ ले गया। तथा फिर मारपीट करने लगे। इसकी जानकारी पुत्री द्वारा दी गई। इसके बाद पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला तथा सूचना दी।

तब हम लोग पटिया गांव गए। तो पता चला कि जिला अस्पताल में है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला की शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। वहां से उसका अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को तहरीर पर पुलिस ने पति घसीटा, सास राज दुलारी, चचिया ससुर रज्जन उर्फ कक्का, ननद रामकुमारी पत्नी शिवकुमार निवासी पटिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top