मुरादाबाद, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के कुंदरकी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में चुनावी सरर्गिर्मयां तेज हैं। वोटरों के बीच पार्टीबंदी को लेकर छिटपुट घटनाओं के बीच शनिवार को कुंदरकी थाना क्षेत्र निवासी ट्रक चालक ने पुलिस को तहरीर देकर थाना क्षेत्र के पिता-पुत्र सहित चार लोगों पर पार्टीबंदी की रंजिश में चार दिन पहले अपने ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना हैं कि इस घटना में वह बालबाल बच गया। कुंदरकी इंस्पेक्टर प्रदीप सेहरावत ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर आज आरोपित पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कुन्दरकी के गांव अहमदनगर जैतवाड़ा निवासी फहीम पुत्र इरफान ट्रक चालक है। फहीम ने आज थाना कुन्दरकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व 29 अक्टूबर का सुबह करीब 7ः30 बजे वह गांव से डोमघर वाले रास्ते से मुरादाबाद जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में बहापुर तिराहे के पास मेंहदी हुसैन, उसके पिता अली हुसैन, चाचा नबी हुसैन और चचेरे भाई फहीम हुसैन घात लगाए बैठे थे। अली हुसैन और मेहंदी हसन तमंचा ले रखे थे। फहीम के अनुसार आरोपितों को देख कर उसने भागने का प्रयास किया तो पिता-पुत्र ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। उसी समय ठोकर लगने से फहीम गिर गया और गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। पीड़ित फहीम ने कहा कि क्षेत्र में उपनिर्वाचन के चलते राजनैतिक गुटबंदी बढ़ गई है। इसी के चलते मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल