CRIME

जेई की तहरीर पर चालीस ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजनौर के किरतपुर बिजली घर पर जेई के साथ मारपीट करने के आरोप में दो भाइयों समेत 40 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव इस्लामपुर सादात स्थित बिजलीघर पर तैनात जेई विशाल कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 25 जुलाई को नजीबाबाद से निर्गत 33 हजार लाइन का शट-डाउन लिया गया था। इससे विद्युत उपकेन्द्र इस्लामपुर सादात व भोजपुर को बिजली मिलती है। इस कारण उपकेन्द्र इस्लामपुर सादात की विद्युत आपूर्ति बंद थी। तय शेड्युल के अनुसार बिजली आपूर्ति शाम सात बजे तक शुरू होनी थी, मगर कार्य की अधिकता के कारण 33 हजार लाइन रात्रि 9 बजे चालू हुई।

जेई विशाल कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत उपकेन्द्र इस्लामपुर पर स्थानीय गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर जब उपकेन्द्र इस्लामपुर सादात पर पहुंचा तो मेरे साथ मारपीट की गई। ग्रामीण अजीत सिंह व गजेन्द्र पुत्रगण भोपाल सिंह निवासी इस्लामपुर सादात के अलावा 40 लोगों ने मुझेे पीटा, इसके बाद पुलिस काे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया । वहीं रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, वे अपने बचाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं ।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top