Haryana

सोनीपत:धाेखे से प्लॉट हड़पने वाले पांच के खिलाफ केस दर्ज

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा शहर के वार्ड 5 की रहने वाली मीना गर्ग ने पुलिस

को शिकायत दी है कि खरखौदा तहसील के एक नोटरी पब्लिक व 4 अन्य ने उनके मिलीभगत कर फर्जी

दस्तावेज तैयार किए, झूठे हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर सत्यापित करने, झूठा व फर्जी ट्रांजेक्शन

दिखाते हुए उसका प्लॉट हड़पने की कोशिश की है। पुलिस ने मीना गर्ग के ब्यान पर पांच

लोगेां के खिलाफ केस दर्ज किया है

मीना ने बुधवार को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी रामप्रसाद

उसके पति व जेठ के पास पहुंचा और बोला कि उन्होंने रोहतक मार्ग पर स्थित 272 वर्ग गज

का प्लॉट गौरव को 40 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया है। उन्होंने फर्जी ब्याना भी दिखाया।

इस बारे में उन्होंने जांच पड़ताल की तो सारे मामले का फर्जीवाडा पता चल गया। मीना गर्ग

ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज व फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाते हुए नोटिरी

से अपने दस्तावेज भी अटेस्ट करवा लिए हैं। आरोपियों में गौरव रोहतक, अनिल खरखौदा, इस्लाम

ईदगाह कालोनी खरखौदा, पंडित रामप्रसाद सिसाना व कर्मबीर के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि इस मामले में

मीना गर्ग के ब्यान पर नोटरी पब्लिक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू

कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top