Uttrakhand

युवक की हत्या में युवती समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कनखल थाना क्षेत्र में अगस्त माह में पेड़ पर लटके मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र और पुत्री सहित पांच के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच थानाध्यक्ष खुद करेंगे।

पुलिस के अनुसार, लक्सर के टांडा भागमल निवासी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया था कि उनका बेटे सचिन को बीते 27 अगस्त को पीके उर्फ सागर, विक्की निवासीगण राजविहार कॉलोनी और आर्यन व बाबूलाल निवासीगण मिस्सरपुर घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। 28 अगस्त की शाम को उन्हें कनखल पुलिस से सूचना मिली थी कि राजविहार कॉलोनी के पास सचिन का शव आम के बाग में लटका हुआ मिला है।

आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सचिन की मौत का कारण पानी में डुबोकर हत्या और दम घुटने की बात सामने आई। आरोप लगाया कि सचिन का प्रेम प्रसंग बाबूलाल की बेटी से चल रहा था। वह पीके और विक्की को भी साथ रखती थी। इसके चलते पीके, विक्की, युवती, आर्थन और बाबूलाल ने सचिन को घर से बुलाकर आम के बाग में ले जाकर हत्या करने के बाद शव को बाग में पेड़ पर लटकाया था। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी पीके उर्फ सागर पुत्र कल्लू, विक्की निवासीगण राजविहार कालोनी कनखल, बाबूलाल, उसकी पुत्री सिया, पुत्र आर्यन निवासीगण ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top