-दो पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटने के आरोप में हुई कार्रवाई
हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत सरीला के अध्यक्ष पवन कुमार अनुरागी ने सरीला कस्बे में दो पत्रकारों को अपने एक मित्र के घर फोन करके बुलवाया इसके बाद दोनों पत्रकारों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट की एवं वीडियो तैयार कराया। शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों पत्रकारों को छोड़ा। मारपीट से घायल हुए पत्रकार को सीएससी सरीला में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल पत्रकार की तहरीर पर सोमवार को थाना जरिया पुलिस ने नगर पंचायत सरीला के अध्यक्ष पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत पुत्र रामस्वरूप, विक्रम यादव पुत्र भारत सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात, आरके सोनी, आकाश अनुरागी निवासी गण सरीला व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191 (2)115 (2)127 (2) 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा