Punjab

नशा तस्कराें की मदद करने पर डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज

– एएनटीएफ ने डीएसपी महाजन और उसके साथी की रिश्वतखोरी की योजना का किया पर्दाफाश

– आरोपित डीएसपी ने फार्मा कंपनी को कानूनी परिणामों से बचाने के लिए वसूली 45 लाख रुपये की रिश्वत

चंडीगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर डीएसपी वविंदर कुमार महाजन के खिलाफ भ्रष्ट गतिविधियों में ड्रग सप्लायर्स की मदद करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को दी। इस संबंध में, भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 7 और 8 तथा एनडीपीएस अधिनियम की धारा 59 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जो किए गए अपराधों की गंभीरता और पद के दुरुपयोग को उजागर करती है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एएनटीएफ ने 1.98 करोड़ अल्प्राज़ोलम गोलियां और 40 किलोग्राम कच्ची अल्प्राज़ोलम ज़ब्त करने संबंधी मामले में दर्ज फरवरी 2024 के केस की ताजा जांच के बाद अपने ही रैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए खुलासा किया कि डीएसपी (एएनटीएफ) के पद पर तैनात वविंदर कुमार महाजन और उसका साथी अखिल जय सिंह निवासी लखनऊ, रिश्वतखोरी की एक चौंकाने वाली योजना में शामिल थे। इस समय डीएसपी महाजन 9वीं बटालियन पीएपी, अमृतसर में डीएसपी के रूप में तैनात है।

डीजीपी ने कहा कि मई 2024 में मैसर्स समीलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज़ में संयुक्त निरीक्षण के दौरान, एएनटीएफ टीम को एनडीपीएस अधिनियम के गंभीर उल्लंघन का पता चला। उन्होंने आगे कहा कि इस केस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डीएसपी महाजन ने कानूनी परिणामों से बचाने के लिए मैसर्स एस्टर फार्मा से 45 लाख रुपये रिश्वत ली थी।

विशेष डीजीपी एएनटीएफ कुलदीप सिंह ने बताया कि दो प्रमुख गवाहों द्वारा न्यायिक अधिकारी के समक्ष स्वेच्छा से बयान देने और वित्तीय एवं तकनीकी सबूतों की पुष्टि होने के बाद आरोपित डीएसपी महाजन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ जिसके कारण एएनटीएफ ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि एएनटीएफ की टीम ने आरोपित डीएसपी के अमृतसर स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उन्होंने आगे बताया कि आरोपित डीएसपी फरार है और मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top