जबलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । करीब 3 दिन पहले छठी बटालियन में सैनिक भर्ती के दौरान एसएएफ के अधिकारियों ने जांच के दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी गुलजार खान को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा था। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ाए आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। गुलजार को रांझी थाना पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ में गुलजार ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र था, उसे सचिन तिवारी नाम के आरक्षक ने बनाकर दिया था।
गुलजार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सचिन तिवारी उसका दोस्त है। आरक्षक सचिन तिवारी जो की पनागर थाने में पदस्थ है, उसने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे दे दी।
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि गुलजार के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी कि आज गिरफ्तारी की गई है। अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। संभवत सचिन तिवारी के साथ कुछ और लोग भी इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक