अशोकनगर,20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संविधान और अंबेडकर के नाम पर दिल्ली में भडक़े प्रदर्शन की आग यहां तक आ पहुंची। घांसफूंस का आग लगा पुतला एक व्यक्ति के नाक में चले जाने के आरोप में सिटी पुलिस ने गुरुवार की रात दस कांग्रेसियों के विरुद्ध नामजद और दस अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं।
दर असल दिल्ली में संविधान और अंबेडकर के नाम सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई धक्कामुक्की के बाद यहां गुरुवार दोपहर अस्पताल चौराहे पर कांग्रेसियों के द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी की जाती रही।
अस्पताल चौराहे पर जहां दोपहर में पुतला जलाया गया वहीं तत्पश्चात रात्रि के 9 बजे दरम्यान एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर से दस कांग्रेसियों के विरुद्ध नामजद और दस अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए।
गौरव पुत्र कृष्णपाल शर्मा निवासी पुराना बाजार, अशोकनगर का आरोप है कि आरोपित कांग्रेसी एक राय होकर और रास्ता रोक कर नारेबाजी कर रह थे। जिससे फरियादी अस्पताल इलाज कराने नहीं जा सका। और एक व्यक्ति कपड़े में घांसफू स बांधकर लाया मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर फेंक दिया, जिससे वह नाक में चला गया और जलने का खतरा पैदा हो गया।
उक्त रिपोर्ट पर से सिटी कोतवाली पुलिस ने बली सिंह सिख, अशोक उर्फ बढ़े भैय्या शर्मा, दशरथ सिंह रघुवंशी, सचिन शर्मा, अमन शर्मा, राजकुमार यादव, रीतेश जैन, देवेन्द्र बैरागी, शिवम राणा एवं अन्य दस लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार