– बीती 19 जून को अवैध निर्माणाधीन काम्पलेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई थी
मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के सदर कोतवाली क्षेत्र में सरोज सिनेमा के पास मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की सील तोड़कर कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने के आरोपी चंदौसी निवासी कारोबारी प्रदीप वार्ष्णेय के खिलाफ शनिवार केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एमडीए सचिव की तहरीर पर की गई है।
एमडीए सचिव ने थाना सदर कोतवाली को दी तहरीर में कहा कि प्रदीप वार्ष्णेय बुधबाजार में होटल ग्रांड के सामने सरोज सिनेमा के पास लगभग दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड में कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रहे हैं। एमडीए के अवर अभियंता ने टीम के साथ निर्माण स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थी। टीम ने एमडीए द्वारा जारी नक्शा मांगा तो कारोबारी कुछ नहीं दिखा पाए थे। बीती 19 जून को बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने पर भवन को सील कर दिया गया था। आरोप है कि सील को तोड़कर अवैध निर्माण कार्य जा रहा है।
सदर कोतवाली प्रभारी उषा मलिक ने बताया कि आरोपित प्रदीप वार्ष्णेय के खिलाफ शनिवार केस दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा