मुरादाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद निवासी महिला ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर जिले के थाना पाकबड़ा निवासी लोगों पर अपनी जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने का आरोप लगाया। थाना पाकबाड़ा पुलिस ने मामले में गुरुवार को 16 आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हरियाणा के फरीदाबाद निवासी ज्योति ग्रोवर ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पाकबड़ा कैलसा रोड स्थित उसकी जमीन है। कुछ लोगों ने इस जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है। वह जब भी अपनी जमीन पर जाती है तो उसे जान से मरने की धमकी दी जाती है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने कलक्टर गंज हापुड़ निवासी सुभाष तनेजा और मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र निवासी युसुफ, इसरार, सरताज आलम, कमरे आलम, रईस अहमद, सरफराज अहमद, कमरे आलम, यासमीन, वसीम अहमद, कादिर अहमद, खलील, मो तसलीम, सरवर हुसैन, रिजवान अंसारी, मुस्लीम हुसैन और लुकमान अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी प्रपत्र बनाने में केस दर्ज किया गया है। थाना पाकबड़ा प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज विवेचना शुरू कर दी है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश