झाड़ियों में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव
हमीरपुर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार को मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बंडवा में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करके शव को निर्वस्त्र करके गांव के बाहर फेंक दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बंडवा गांव निवासी अर्जुन उर्फ मिथलेश 40 वर्ष पुत्र जियालाल पाल का शव गांव के बाहर भैंसाय रोड के किनारे झाड़ियों में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर पंहुचे क्षेत्राधिकारी राठ और एएसपी ने परिजनों से बात करते हुए मामले की जानकारी ली।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मृतक अपने अन्य दो साथी जयहिंद तिवारी और धीरेंद्र साहू के साथ बीती रात शराब की पार्टी कर रहा था। वही लोग मृतक को घर से पार्टी के लिए ले गए थे। मृतक के परिजनों ने इन्हीं दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी मन्नू देवी ने बताया कि इन्ही दोनों ने उनके घर में आकर बताया था कि तुम्हारे पति का शव खेत में पड़ा है। पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। आराेपित मौके से फरार हो गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपिताें की तलाश में पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा