Haryana

सोनीपत: 14 करोड़ की राशि ट्रांसफर नहीं किए तो बैंक प्रबंधक व एएआरएम पर केस  

30 Snp-   सोनीपत: बैंक करा सांकेतिक फाइल फोटो

सोनीपत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत में एक बैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ पुलिस

ने केस दर्ज किया है। दोनों पर बैंक में जमा करोड़ों रुपए की सरकारी राशि को दूसरे बैंक

में ट्रांसफर न करने का आरोप है। सोनीपत के तहसीलदार ने थाना सिविल लाइन में शिकायत

दी थी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

कोटक महेंद्रा बैक की सोनीपत में एटलस रोड स्थित शाखा में

एक खाता शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल एंड तहसीलदार और एसडीएम के नाम पर है। इस खाते में

कुल 14 करोड़ 4 लाख 5764 रुपए की राशि जमा है। इस अकाउंट से लेन देन का अधिकार सोनीपत

के एसडीएम एवं तहसीलदार को है।

मामले के अनुसार, तहसीलदार कार्यालय ने 23 और 30 दिसंबर

2024 को पत्र भेजकर कोटक महिंद्रा बैंक की एटलस रोड शाखा में जमा हरियाणा सरकार के

14 करोड़ 4 लाख 5764 रुपए की राशि को कैनरा बैंक के एक खाते में स्थानांतरित करने के

निर्देश दिए गए थे। कई बार मौखिक और फोन पर निर्देश दिए गए, लेकिन बैंक अधिकारियों

ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कोटक महेंद्रा बैक के स्थानीय अधिकारियों द्वारा सरकारी राशि

को ट्रांसफर करने पर अनदेखी करने पर तहसीलदार ने बैंक अफसरों के खिलाफ सिविल लाइन थाना

में शिकायत दी थी। गुरुवार को पुलिस ने प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना और सरकारी धन को

गैर-कानूनी तरीके से अपने पास रखने के आरोप में कोटक महेंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक

सचिन मुदगिल और एआरएम ललित के खिलाफ मामला

दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रवि कुमार के अनुसार, तहसीलदार सोनीपत

की शिकायत थाने में मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों बैंक अधिकारियों के खिलाफ

केस दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top