Bihar

उपभोक्ताओं को वजन से कम राशन देने का मामला हुआ उजागर

बेतिया, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के सिकटा ब्लॉक स्थित लथर गांव के जनवितरण दुकानदार प्रभु प्रसाद द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित वजन से कम राशन देने का मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं के शिकायत पर बलथर पंचायत के सरपंच राजशरण पटेल ने जांच के बाद इस अनियमितता का खुलासा किया है।

सरपंच पटेल ने इसकी शिकायत नरकटियागंज एसडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं के शिकायत पर जनवितरण दुकानदार प्रभु प्रसाद का दुकान देखा। दुकानदार के पुत्र प्रयांक राशन कार्डधारियों से राशन वितरण में कटौती कि जा रही थी। मना किया गया तो बोला कि मेरा कुछ नहीं होगा। उन लोगों को जहां जाना है जा सकते हैं। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इस सम्बंध में एसडीएम अभी कोई आदेश नहीं दिए है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top