उज्जैन, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वेयर हाउस से सरकारी गेहूं की हेराफेरी मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता विजयसिंह गौतम सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 28 हजार 174 गेहूं की बोरियों में से 16 हजार गायब थी। शेष में भूसा भरा हुआ था।
घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार विजयसिंह गौतम के वेयर हाउस में राज्य शासन ने अनुबंध के आधार पर वर्ष-2020-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं 28 हजार 174 बोरियों में भरकर रखा गया था। 25 जून 24 से 26 सितंबर,24 के बीच वेयर हाउस में रखे इस गेहूं की हेराफेरी हो गई।
जानकारी मिलने पर क लेक्टर ने जांच कमेटी बैठाई। जब जांच रिपोर्ट आई तो स्पष्ट हुआ कि वेयर हाउस के केयर टेकर नरेंद्र जाट, शाखा प्रबंधक खीलचीपुर भगवान पटेल और कर्मचारी इसमें शामिल हैं।
इस आधार पर जिला प्रबंधक द्वारा विजयसिंह गौतम सहित इन तीनों और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया। वेयर हाउस में 50-50 किग्रा की गेहूं की 28 हजार 174 बोरियों में से 16 हजार 168 कम पाई गई। बाकी जितनी बोरियां थी, उसमें कचरा,भूसा भरा हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल