पानीपत, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के मतलौडा में ह्यूमन राइट कंपनी के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मैनेजर पर आरोप है कि उसने निवेशकों की मैच्योरिटी राशि वापस नहीं की। मतलोड़ा में यह कंपनी पिछले दो साल से चल रही थी।
जानकारी के अनुसार मैनेजर मनीष करनाल जिले के गांव बला का रहने वाला है। मैनेजर ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से पैसे जमा करता था। पैसे वापस मांगने पर कंपनी आनाकानी करने लगी। 18 मार्च को कई निवेशक थाना मतलौडा पहुंचे। इनमें कमलेश, चमेली, गुड्डी, रितु, रतन सिंह और सुबे सिंह शामिल थे। सभी की पॉलिसी मैच्योर हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी ने उनके पैसे वापस नहीं किए।
पीड़ित निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मैनेजर मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
